इंदौर: आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज प्रातः काल शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण, नवीन जोनल कार्यालय निर्माण कार्य एवं अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, डी आर लोधी, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज प्रातः काल रामबाग चौराहे से सुभाष मार्ग होते हुए जिंसी चौराहा तक सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य के संबंध में मार्ग का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही आयुक्त श्री वर्मा द्वारा किला मैदान तिराहा लक्ष्मीबाई प्रतिमा से जिंसी होते हुए एमजी रोड तक, इंदौर वायर फैक्ट्री से कंडील पूरा होते हुए सुभाष मार्ग तक सड़क का निरीक्षण किया गया। उक्त सड़क निर्माण के संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए सड़क निर्माण कार्य में बाधक निर्माण की भी जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
आयुक्त वर्मा द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जिंसी हाट मैदान में बनाए गए मार्केट का भी अवलोकन किया गया, आयुक्त द्वारा मार्केट में दुकानदारों को आवंटित स्थान पर शिफ्ट करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए। इसके पश्चात आयुक्त वर्मा द्वारा जिंसीहत मैदान में पानी की टंकी परिसर में निर्माणाधीन नवीन जोनल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए, निगम के अन्य 2 नवीन जोनल कार्यालय सहित तीनों निर्माणाधीन नवीन जोनल कार्यालय के शेष निर्माण कार्य को आगामी 10 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात आयुक्त वर्मा द्वारा जिंसी क्षेत्र में स्थित निगम वर्कशॉप का भी निरीक्षण किया गया, यहां पर पर्याप्त शेड बनाने के संबंध में भी निर्देश दिए गए।