निगम द्वारा फायर सेफ्टी के लिए टी आई मॉल में की गई मॉक ड्रिल, अग्नि सुरक्षा हेतु किया नागरिकों को जागरूक

इंदौर: आयुक्त  शिवम वर्मा द्वारा शासन के आदेशानुसार शहर में बड़े-बड़े मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमाघर, ऑडिटोरियम, मार्केट गेम जोन एवं अन्य व्यवसायिक संस्थानों में आकस्मिक अग्नि सुरक्षा के साथ ही संस्थानों में अनिवार्य रूप से फायर सेफ्टी उपकरणों की लगातार जांच की जा रही है।

विशेष फायर ऑफिसर श्री विनोद मिश्रा ने बताया कि आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं शासन के निर्देशानुसार भीषण गर्मी एवं विभिन्न स्थानों से प्राप्त आग लगने की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमाघर, ऑडिटोरियम, मार्केट, गेम जोन एवं ऐसे स्थान जहां अधिक संख्या में जन समुदाय इकट्ठा होता है और विशेष कर वहां जहां ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग किया जाता है उन स्थानों पर आगामी 10 दिनों में अभियान चलाकर फायर सेफ्टी से संबंधित जांच अनिवार्य रूप से करने के साथ ही फायर मॉक ड्रिल की जा रही है।

अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन एवं विशेष फायर ऑफिसर विनोद मिश्रा ने बताया कि इसी क्रम में आज नगर निगम एवं इंदौर पुलिस फायर की टीम द्वारा शहर के ट्रेजर आइलैंड मॉल में आकस्मिक अग्नि दुर्घटना मैं किस प्रकार से आगजनी होने पर बचाव किया जाता है, किस प्रकार से सतर्कता रखते हुए, ऐसे स्थान से निकलना, के संबंध में विस्तार से नागरिकों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर विशेष फायर ऑफिसर  विनोद मिश्रा, पुलिस फायर इंदौर टीम के राघवेंद्र रघुवंशी, टीआई मॉल फायर सेफ्टी ऑफिसर एवं अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित थे।