स्वतंत्र समय, इंदौर
मप्र की राजनीति में सबसे अहम माने जाना वाला व्यापमं घोटाला ( Vyapam Scam ) में एक बार फिर अहम हो गया है। नर्सिंग घोटाले में रिश्वत कांड में उलझे चारों सीबीआई अधिकारियों की भूमिका व्यापमं घोटाले की जांच में भी थी। पूर्व विधायक पारस सखलेचा ने इस मामले में कहा कि सीबीआई के इन्हीं अधिकारियों ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेज संचालकों से सांठगांठ की थी और सभी को बचाया था। वह अब अपनी अपील लेकर सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं और मांग है कि फिर से व्यापमं घोटाले की जांच हो।
Vyapam Scam में भी ये सीबीआई अधिकारी निशाने पर
नर्सिंग घोटाले में सीबीआई ने अपने ही अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस किया है। इसमें डीएसपी सीबीआई एसीबी भोपाल आशीष प्रसाद, इंस्पेक्टर सीबीआई एसीबी भोपाल राहुल राज, इंस्पेक्टर सीबीआई एसीबी सुशील कुमार जोका और इंस्पेक्टर सीबीआई एसीबी भोपाल ऋषिकांत असाठे शामिल है। व्यापमं घोटाले ( Vyapam Scam ) की जांच से कितना असंतुष्ठ हैं, इस बात पर सखलेचा ने कहा कि वे शुरू से असंतुष्ट है। चार अधिकारी नर्सिंगं घोटाले में पकड़े गए यह अधिकारी व्यापमं जांच में भी शामिल रहे, जो अभी प्रभारी है सीबीआई के, उन्होंने इस समय भी सेटिंग की थी पैसे से, प्राइवेट कॉलेज वालों को इन सभी को जांच में बचाया। कोर्ट में जो बिंदु अहम थे, उन्हें हटाया गया और कोर्ट में केस को कमजोर किया। इससे सभी बरी हो गए। क्या सीबीआई ने व्यापमं जांच में घोटाला किया इस पर सखलेचा ने कहा कि सौ फीसदी घोटाला किया है। मैं दावे के साथ कह रहा हूं इस पूरे घोटाले में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। बड़े लोगों को बचाने के लिए खेल किया गया है। वह केवल एक विज्ञप्ति निकाल कर बता दे कि 212 केस में उन्होंने क्या किया तो सभी क्लीयर हो जाएगा। आज तक सीबीआई ने यह नहीं बताया कि एसटीफ से जांच के लिए उन्हें जो 212 केस मिले थे, आज तक कितने के चालान पेश हुए, कितने में फैसले है, किसे सजा हुई। पारदर्शिता की कीम जो एसटीएफ में थी, वह इससे ज्यादा तो सीबीआई में हैं। जांच में पूरी सेटिंग की गई। जांच में और तीन-चार अधिकारी थे। सभी ने मुख्य आरोपियों को बचाया।
जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट जा रहे सखलेचा
सखलेचा ने कहा कि मेरी एक याचिका जांच को लेकर हाईकोर्ट से खारिज हुई है, इसकी अपील में मैंं सुप्रीम कोर्ट जा रहा हूं। यह एडमिट होती है तो मेरा इसमें अहम बिंदु रहेगा कि सीबीआई ने जो जांच प्राइवेट कॉलेज को लेकर की, उन्हें फिर से जांच में लिया जाए और एक बार फिर जांच कराई जाए। इस घोटाले की जांच फिर खुलने का विधिक रास्ता है, इस पर सखलेचा ने कहा कि बिल्कुल है, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे, हमने तब भी मांग की थी कि यह जांच आपके (सुप्रीम कोर्ट) सुपरवीजन में हो, तब कहा गया था कि राज्य सरकार देख रही है और यदि जांच से संतुष्ट नहीं हो तो आवेदन लगा सकते हैं। अब हम आवेदन लगा रहे हैं कि सीबीआई ने जांच सही से नहीं की और अपराधियों को बचाया, हमारे पास इसके प्रमाण है और यह हम कोर्ट में लगाएंगे।
व्यापमं में सीबीआई की सांठगांठ
सखलेचा ने कहा कि सीबीआई अपना सक्सेश रेशो तो बताए व्यापमं का। सभी बरी हो गए। केवल फंसे छात्र, बाकी रेकेटियर हो या बड़े कॉलेज वाले सभी बच गए। सीबीआई ने प्राइवेट कॉलेज वालें को 2012-13 में पार्टी बनाया था लेकिन जब कोर्ट में गए तो सभी बरी हो गए। मैंने सीबीआई के कुछ चालान पढ़े हैं, उन्होंने केस कमजोर किया। प्राइवेट कॉलेज सहित 3800 आरोपी थे, 1200 को तो उन्होंने गिरफ्तार ही नहीं किया। जिन्हें प्राइवेट कॉलेज वालों को चालान और पूरक चालान पेश किए, उनमें पैसा जती व अन्य पुख्ता प्रमाण पेश नहीं किए गए। सभी बरी हो गए।
शासकीय अधिकारियों को भी बचाया
सखलेचा ने बताया कि जांच को लेकर मैंने कई सबूत दिए थे। लेकिन चिकित्सा संचालनालय आयुक्त, पीएस चिकित्सा शिक्षा, पीएस तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, डीजीपी किसी से कोई पूछताछ तक नहीं की गई। घोटाले की जांच के लिए इन सभी के बयान जरूरी थे। तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि गुमनाम पत्र मिला इस पर जांच हुई थी, गृहमंत्री बोलते हैं कोई पत्र नहीं मिला।