इंदौर: आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर के भू जल स्तर को बढाने के साथ ही जल संरक्षण अभियान के तहत शहर में रेनवॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिये नागरिको को प्रेरित करने के लिये झोनवार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आयुक्त वर्मा द्वारा समस्त झोनल अधिकारी को अपने-अपने झोन क्षेत्र में रेन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने के स्कोप के साथ ही नवीन स्थानो का सर्वे करने के निर्देश दिये गये थे।
आयुक्त श्री वर्मा द्वारा झोन क्रमांक 1, 5, 6, 8, 16 एवं 17 में रेन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम के लिये किये गये कार्यो की सीटी बस आफिस में झोनवार समीक्षा की गई। समीक्षा में अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन, समस्त झोनल अधिकारी, विशेषज्ञ श्री प्रीतम चोपडा, क्षेत्रीय जलप्रदाय इंजीनियर व संबंिधत झोन क्षेत्र के एनजीओ प्रतिनिधि उपस्थित थे।
आयुक्त श्री वर्मा द्वारा आज झोन क्रमांक 1, 5, 6, 8, 16 एवं 17 में रेन वॉटर हावेस्टिंग अंतर्गत किए गये कार्य अनुसार झोनवार आंकडे एवं जियों टैग्ड फोटो सहित प्रेजेटेशन देखा गया। इस अवसर पर आयुक्त वर्मा द्वारा संबंधित क्षेत्र के झोनल अधिकारी को आवंटित झोन क्षेत्र में लगाये गये रेन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम का रिव्यु करने के साथ ही नवीन स्थानो का सर्वे कर रिचार्ज सिस्टम लगाने के संबंध में नवीन लक्ष्य भी दिये गये। इसके साथ ही क्षेत्रीय जलप्रदाय के इंजीनियर एवं एनजीओ प्रतिनिधियिों को अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में नागरिको को जल संरक्षण अभियान के तहत रेन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिये प्रेरित करने व जल की महत्ता के संबंध में संवाद करने के भी निर्देश दिये गये।
विदित हो कि जल संरक्षण अभियान के तहत रेन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम के लक्ष्यानुसार कार्य की समीक्षा बैठक के तहत दिनांक 28 मई को झोन क्रमंाक 2, 3, 7, 9, 11 एवं 12 तथा दिनांक 29 मई को झोन क्रमांक 18, 19, 4, 10, 13, 14 एवं 15 की आयुक्त महोदय द्वारा सीटी बस आफिस में समीक्षा की जावेगी।