अल-सोखना शहर के दक्षिण-पश्चिम में रह रहे आतंकियों ने दिया बड़े हमले को अंजाम
सीरिया में शुक्रवार को घात लगाकर किए गए हमले की वजह से कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई। आतंकी संगठन ISIS को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि पिछले एक साल से अधिक समय में आतंकियों की ओर से किया हमलो में से यह सबसे बड़ा हमला है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की , अल-सोखना शहर के दक्षिण-पश्चिम में रह रहे आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है।
पालमायरा अस्पताल के निर्देशक वालिद ऑडी का कहना है की मरे हुए लोगो में से 46 नागरिक और सात सैनिक थे। ऑडी ने बताया कि दर्जनों लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद 53 शवों को अस्पताल भेजा गया था। आपको बता दें कि हाल ही में सीरिया के मध्य, उत्तरपूर्वी और पूर्वी क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों को निशाना बनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, इस तरह के हमलो की वजह से बीते शनिवार को 16 लोग मर गए थे, जिनमें से ज्यादातर लोग नागरिक ही थे। हमले में दर्जनों लोगों का अपहरण भी किया गया था जिसमें से कई को बाद में रिहा कर दिया गया था, लेकिन कई अन्य लोग अभी तक लापता हैं।
अप्रैल 2021 में भी चरमपंथी समूह ने हामा प्रांत के पूर्वी ग्रामीण इलाकों में 19 लोगों को किडनैप किया था। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि जिहादी समूह ISIS ने हमले जारी रखने की अपनी क्षमता को बनाए रखा है।