संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ पर जब से काम शुरू हुआ है, तभी से लेकर ये काफी चर्चाओ में थी | अब नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज का पहला लुक शेयर कर दिया है और शो की स्टारकास्ट बहुत जोरदार लग रही है | मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी जैसी दमदार एक्ट्रेसेज शो में नजर आ रही हैं |
संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ जबरदस्त चर्चा में है। नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज का जब से ऐलान हुआ है, दर्शक सांसे थामकर इसका इंतजार कर रहे हैं। आज मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। इस सीरीज का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। बता दें कि फर्स्ट लुक वीडियो में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा समेत सभी एक्ट्रेस जबरदस्त लुक में नजर आ रही हैं। यह वीडियो नेटफ्लिक्स ने साझा किया है।
संजय लीला भंसाली ने बॉलीवुड में एक से एक बढ़कर एक क्लासिक फिल्में दी हैं। बाजीराव मस्तानी, हम दिल दे चुके सनम, देवदास समेत तमाम फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं। बीते वर्ष उनकी ‘गंगूबाई काठियावड़ी’ खूब चर्चा में रही। आलिया भट्ट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। अब दर्शकों की नज़रे भंसाली के अगले प्रोजेक्ट यानि ‘हीरामंडी’ पर ही टिकी हुई हैं। इस वेब सीरीज के फर्स्ट लुक ने फैंस की बेकरारी और ज्यादा बढ़ा दी है।
नेटफ्लिक्स द्वारा साझा किए गए वीडियो में फिल्म की सभी हीरोइनों का फर्स्ट लुक है। टीजर में मनीषा कोइराला रॉयल अंदाज में नजर आ रही हैं। वहीं सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सेगल और संजीदा शेख सभी का लुक बेहद जबरदस्त है। बता दें कि इस सीरीज की स्टारकास्ट को लेकर तमाम अनुमान लगाए जा रहे थे, फर्स्ट लुक सामने आने के बाद उन सभी पर विराम लग गया है। इस टीजर को साझा करते हुए मेकर्स ने लिखा है, ‘एक अलग समय, अलग दौर, अलग जादुई दुनिया जिसे संजय लीला भंसाली ने बनाया है। इसका हिस्सा बनने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं। पेश है ‘हीरामंडी’ की खूबसूरत दुनिया की एक झलक ‘कमिंग सून’!
ओटीटी की दुनिया में ये संजय लीला भंसाली का पहला प्रोजेक्ट है। इस सीरीज के लिए मुंबई में दो भव्य सेट लगाए गए। बता दें कि इस सीरीज के लिए सभी कलाकार जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। ऋचा चड्ढा तो बाकायदा कथक की ट्रेनिंग ले रही है। इस सीरीज में जीनत अमान और हुमा कुरैश के नाम की भी चर्चा है। हालांकि, आज साझा किए गए फर्स्ट लुक वीडियो में दोनों नजर नहीं आई हैं।