इंदौर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने बताया है कि मध्यप्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2024 के सभी चार चरणों की 4 जून को मतगणना होगी। मतगणना के लिए प्रदेश में सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना की निगरानी के लिए 116 मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। सभी 29 लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए मतगणना प्रेक्षकों की उपस्थिति में काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए मतगणना प्रेक्षक संसदीय क्षेत्र और मतगणना प्रेक्षक के नाम इस प्रकार है- लोकसभा संसदीय क्षेत्र गुना के लिये श्री के.कन्ना बाबू, विदिशा-देवास के लिये श्री मिंटो डिर्ची, सीधी के लिये श्री रामेन चन्द्र मालाकार, शहडोल के लिये श्री शांतनु पी. गोटमारे, भोपाल के लिये सुश्री पुबाली गोहेन, धार के लिये श्री हिमांशु कुमार राय, शहडोल के लिये श्री कृत्यानंद रंजन, शहडोल के लिये श्री कुंदन कुमार, शहडोल के लिये श्री महफूज आलम, राजगढ़ के लिये श्री राम कुमार पोद्दार, रीवा के लिये श्री संजीव कुमार, भिंड के लिये श्रीमती रंजीता, सतना के लिये श्री अनूप ठाकुर, सागर-दमोह के लिये सुश्री अंजली सहरावत, होशंगाबाद के लिये सुश्री पूनम, जबलपुर के लिये श्री ए.डी. जोशी, छिंदवाड़ा के लिये श्री डी.पी. चौहान, रतलाम के लिये श्री जी.वी. मियानी, रतलाम के लिये श्री एच.पी. पटेल, खंडवा के लिये श्री जे.बी. वडार, रीवा के लिये श्री जे.एम. तुवर, खजुराहो के लिये श्री जे.पी. अंसारी, सतना के लिये श्री के.आर. पटेल, विदिशा-भोपाल के लिये श्री के.एस. झाला, भोपाल के लिये श्री के.वी. भलोदिया, जबलपुर के लिये श्री एम.के. जोशी, मंडला के लिये श्री एम.के. प्रजापति, मुरैना के लिये श्री एम.पी. पटेल, ग्वालियर के लिये श्री वाय.एस. चौधरी, भिंड के लिये सुश्री अंकिता के परमार।
ग्वालियर के लिये सुश्री आई.के. चौहान, गुना के लिये सुश्री के.एम. शेथ, रीवा के लिये श्री निशांत ठाकुर, बैतूल के लिये श्री प्रदीप कुमार ठाकुर, बालाघाट के लिये श्री शुभ करन सिंह, मंडला के लिये श्री भूपेंद्र सिंह, छिंदवाड़ा के लिये श्री दुसमंता कुमार बेहेरा, राजगढ़ के लिये श्री तरूण कुमार पवरिया, मंदसौर के लिये श्री अबूबकर सिद्दीक पी., टीकमगढ़ के लिये श्री दीपक कुमार, उज्जैन के लिये श्री गिरिजा शंकर प्रसाद, मंडला-होशंगबाद के लिये श्री नागेन्द्र पासवान, विदिशा-देवास-खंडवा के लिये श्री सुनील कुमार सिंह आई., होशंगबाद-विदिशा के लिये श्री सूरज कुमार, उज्जैन के लिये श्रीमती सुनीता कुमारी चौरसिया, सीधी के लिये श्री अश्विनी खजुरिया, बालाघाट के लिये श्री बशीर अहमद खान, बालाघाट के लिये श्री कपिल शर्मा, छिंदवाड़ा के लिये श्री मुनीर उल इस्लाम, रीवा के लिये श्री राजकुमार कटोच, होशंगाबाद के लिये श्री सूरज प्रकाश रूकवाल, मंडला के लिये डॉ. राजू नारायण स्वामी, रतलाम के लिये श्री जफर ए.एम., रतलाम के लिये श्री प्रमोद व्ही.आर., दमोह के लिये श्री सीराम सम्बासिवा राव, बैतूल के लिये श्री शाजी ए., मंदसौर के लिये श्री अजीज देसाई, मंदसौर के लिये श्री बी. मल्लिकार्जुन, रतलाम के लिये श्री जवारेगवड़ा टी।
बैतूल के लिये श्री महेश बाबू, देवास के लिये श्री मोहन राज के.पी., बैतूल के लिये श्री नागाराजू सी, सीधी के लिये श्रीमती अराथी आनंद, राजगढ़ के लिये श्रीमती शोभा बी., सीधी के लिये श्री अभिषेक कृष्णा, धार के लिये श्री धनंजय सुकदेव निकाम, धार के लिये श्री दत्ताप्रसाद द्यानदेव एन.ए., इंदौर के लिये श्री किरण बापू महाजन, मुरैना के लिये श्री प्रकाश नाथू अहिर्राव, मुरैना के लिये श्रीमती मंजूशा मिस्कर, विदिशा-सागर के लिये श्रीमती विद्युत वरखेडकर, भोपाल के लिये श्री रूबल प्रखेर अग्रवाल, टीकमगढ़ के लिये डॉ. येद्दूला विजय, सागर-दमोह के लिये श्री सुरेन्द्र कुमार पांडा, राजगढ़-देवास के लिये सुश्री जुगेलश्वरी दास, मंडला के लिये श्री अवधेश सिंह, धार-इंदौर के लिये श्री भंवर लाल मेहरदा, खरगोन-खंडवा के लिये श्री बृजमोहन बैरवा, खरगोन के लिये श्री हिम्मत सिंह बरहाथ, खरगोन के लिये श्री कृष्णपाल सिंह चौहान, खजुराहो के लिये श्री एनजिक्या गोहेन, भिंड के लिये श्री राजेन्द्र सिंह, गुना के लिये श्री संजय शर्मा, ग्वालियर के लिये श्री कृष्णा आदित्य, देवास के लिये श्री एम.व्ही. रविन्द्रनाथ, उज्जैन-मंदसौर के लिये सुश्री के. सूर्यालथा, मुरैना के लिये सुश्री कोर्रा लक्ष्मी, विदिशा के लिये सुश्री व्ही. अनुराधा, इंदौर के लिये डॉ. आर सेल्वाराज।
सतना के लिये डॉ. एस. सुरेश कुमार, मंडला के लिये श्री एम. नारायणन, खरगोन के लिये श्री आर. सधीश, खंडवा के लिये श्री एस.पी. मधुसुदनन, गुना के लिये श्री टी. पलनीकुमार, खंडवा के लिये सुश्री के. सिवासौंदरावल्ली, देवास के लिये सुश्री एल. पुनीथा, रतलाम के लिये सुश्री मागेश्वरी रविकुमार, भिंड के लिये श्री शुभाशीष दास, भिंड के लिये श्री अंबरीश कुमार बिंड, राजगढ़ के लिये श्री अमित कुमार सिंह, टीकमगढ़ के लिये सुश्री दीप्ती देव यादव, टीकमगढ़ के लिये श्री हरिओम शर्मा, जबलपुर के लिये श्री प्रांजल यादव, सागर-दमोह के लिये श्री सर्वेश कुमार गुप्ता, टीकमगढ़-दमोह के लिये श्री सुशील प्रताप सिंह, ग्वालियर के लिये श्री चंद्रा सिंह इमलाल, खंडवा-बैतूल के लिये श्री देवाशीष दास, दमोह के लिये श्री हिंदोले दत्ता, टीकमगढ़-खजुराहो के लिये श्री हुमायूं बिस्वास, खजुराहो-शहडोल के लिये श्री मलय मुखोपाध्याय, विदिशा-सागर के लिये श्री नबा कुमार बर्मन, सतना के लिये श्री प्रभास कुमार उकिल, राजगढ़ के लिये श्रीमती सीमा हलदर, होशंगाबाद के लिये डॉ. प्रीतम बी. यशवंत, खरगोन के लिये श्री गोवेकर मयूर रतिलाल एवं उज्जैन के लिये सुश्री ज्योति यादव को मतगणना प्रेक्षक बनाया गया है।