लोक सभा चुनाव की मतगणना के दो दिन पहले हाल ही में एक बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, सांसद शंकर लालवानी की तबियत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक़ बता दें उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ़्ट कर दिया गया है। वहीं डॉक्टरों ने यह बताया है कि सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा।
जानकारी है कि शंकर लालवानी एक दिन पहले वाराणसी में चुनाव प्रचार के बाद घर लौटे थे। इस दौरान उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई। हालाँकि तबियत कई दिनों से ख़राब चल रही थी और चुनाव प्रचार में तबियत और भी ज़्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अब उनकी हालत पहले से काफ़ी बेहतर है।
वही कैलाश विजयवर्गीय ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने AICTSL में आयोजित पौधारोपण सभा के दौरान बताया कि सांसद शंकर लालवानी की तबियत ख़राब हो गई है और उन्हें उनके घर के पास के अस्पताल में ही भर्ती कराया गया। मैं अभी उन्हें देखकर वापस आ रहा हूँ। हालाँकि इंदौर में गर्मी बहुत ज़्यादा है और लगातार लू को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है। अब यहाँ के लोगों को लू लग रही है। शहर के लोगों को प्रकृति की रक्षा के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए और ज़्यादा से ज़्यादा पौधारोपण भी करना चाहिए। जिसके चलते गर्मी से राहत मिल सके।