Suzlon Energy का शेयर 5% बढ़कर अपर सर्किट में पंहुचा, 17% और बढ़ सकती है कीमत

Suzlon Energy Stock Price: मॉर्गन स्टेनली ने अपने नोट में कहा कि सुजलॉन एनर्जी, भारत के एनर्जी ट्रांजिशन से फायदा लेने के लिए अच्छी पोजिशन में है। इससे पहले Nuvama ने सुजलॉन के शेयर के लिए कवरेज शुरू किया था और 53 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी थी।

सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 3 जून यानी की आज 5 प्रतिशत की तेजी आई है और अपर सर्किट लग गया है. ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने शेयर क लिए कवरेज करना शुरू किया है 58.5 रुपये के लिए प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘ओवरवेट’ कॉल दी है. यह सुजलॉन शेयर के बीएसई पर मौजूदा भाव से 17 प्रतिशत बढ़कर है। सुजलॉन एनर्जी का शेयर आज सुबह बीएसई पर पिछले भाव से 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 49.99 रुपये पर खुला और अपर सर्किट लग गया.

कंपनी का मार्केट कैप 68000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक साल में शेयर के प्राइस करीब 338 प्रतिशत बढ़ी है. इस साल 2024 में शेयर 29 प्रतिशत बढ़ा है.

Q4 में फायदा 21% कम हुआ

सुजलॉन का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा करीब 21 प्रतिशत घटकर 254 करोड़ रुपये रहा. एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में यही 320 करोड़ रुपये था. मार्च 2024 तिमाही में कुल आय बढ़कर 2207.43 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1699.96 करोड़ रुपये थी.