नौतपा खत्म होते ही इंदौर बारिश से भीग गया. द्वारकापुरी से लेकर बायपास तक इंदौर शहर के कई इलाकों में दोपहर 2 बजे तेज बारिश शुरू हो गई. कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो कई जगह बादल छाय रहे. तेज हवाएं पुरे शहर में ठंडक फैला रही है. बारिश की वजह से शहर में के तापमान में तेजी से नीचे आया.
इंदौर में कई दिनों से तापमान 40 डिग्री की पार है. इस दौरान गर्मी तेजी से बढ़ रही थी. लेकिन पिछले 24 घंटों में तापमान में हल्की सी गिरावट आई है.रात में भी अब गर्मी कम होने से राहत मिल रही है. आज यानी की सुबह बादल छाय और धुप निकली थी.मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा।