मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की 29 सीटों पर होने वाली मतगणना शुरू हो गई है. इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त 116 ऑब्जर्वर मौजूद हैं. मध्यप्रदेश में 29 संसदीय क्षेत्रों की मतगणना 52 जिला मुख्यालयों पर आज यानि की 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. केवल जिनके पास अधिकृत पास है वहीँ मतगणना सेंटर में प्रवेश कर सकेंगे। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी.
मध्यप्रदेश में भी मतगणना शुरू हो गई है. कुछ ही देर में पता चल जाएगा कि मध्य प्रदेश में किसका परचम लेहराएगा. आपको बता दें कि छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पीछे चल रहे है बीजेपी से के बंटी विवेक साहू आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विदिशा से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आगे चल रहे हैं और कांग्रेस से भानु प्रताप पीछे चल रहे है.