लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी हलचल रहीं. कई जाने माने सितारे इस बार चुनावी टक्कर में उतरे. कंगना रनौत, अरुण गोविल ने वीआईपी सीटों से चुनाव लड़ा. कंगना जहां मंडी से खड़ी हुई हैं, वहीं अरुण गोविल मेरठ से उम्मीदवार हैं. हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, पवन सिंह, निरहुआ की किस्मत का भी फैसला आज होना है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों मतगणना शुरू हो गई है. इस बार फ़िल्मी सितारें भी कई जगह से उम्मीदवार थे. हेमा मालिनी मथुरा से, शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से, मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से, रवि किशन गोरखपुर से, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आजमगढ़ सीट से, पवन सिंह काराकाट से और मलयालम स्टार सुरेश गोपी केरल के त्रिस्सूर से चुनाव लड़े है. कौनसा स्टार हिट होगा और कौन फ्लॉप कुछ घंटो में पता चल जाएगा.
हिमाचल प्रदेश मंडी से भाजपा प्रत्याशी फ़िल्मी सितारा कंगना रनौत खड़ी है उनके सामने कोंग्रस से विक्रमादित्य सिंह खड़े है. वहीं बीएसपी ने प्रकाश चंद भारद्वाज को उतारा है. फिलहाल बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत 20,745 वोटों से सबसे आगे चल रही हैं.