निफ्टी मिडकैप 100 आज 50,667 पर खुलने के बाद 3.31% गिरकर 49,304 पर आ गया. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 5% से अधिक गिर गया है. निफ्टी स्मॉलकैप 100 अपने पिछले बंद 17,098.70 से 5.2% गिरकर 16,218.20 से निचे आ गया है.
आज यानी 4 जून को शेयर बाजार लोकसभा चुनाव के शुरुवाती मतगणना के कारण शेयर बाजार भारी गिरावट आ गई है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर चल रहे है. सेंसेक्स 1600 अंक से अधिक गिरकर 76,285.78 के पर खुला है . वहीं, NSE निफ्टी 500 अंक से अधिक गिरकर 23,179.50 पर खुला.
आज सुबह 8 बजे से लोकसभा चुनाव के नतीजों का रुझान आना शुरू हो गया है.बाजार खुलने से पहले शुरुआती रुझानों में बीजेपी की बढ़त देखने को मिली थी. प्री-ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार में गिरावट देखने की मिली है. प्री-मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले है.