MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है। कभी लोगों को गर्मी सता रही है, तो कभी लोग बारिश के चलते ठंडक महसूस कर रहे हैं। वहीं कई कई जिलों में ओलावृष्टि भी लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक बता दें दक्षिण की ओर से आ रही है हवाओं ने प्रदेश भर में ठंडक में इजाफा हो रहा है। जिसके चलते मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। 5 जून यानि आज से प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है।
सम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी। विभाग ने जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल और इंदौर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। दरअसल, ईरान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में चक्रवात बना हुआ है। मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत अधिकतर शहरों में दिन भर मौसम गर्म रहा। शाम को भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। मंगलवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर रहा।
विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 10 से 12 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है। इसलिए कई जिलों में मानसून पूर्व की गतिविधियां भी दिखाई देने लगी हैं। 4 जून को भोपाल, धार, खंडवा सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों ने शनिवार को 30 जिलों में कहीं बारिश तो कहीं तेज आंधी चलने की चेतावनी जारी की है। विदिशा के उदयगिरि, उज्जैन, मंदसौर, नर्मदापुरम, शाजापुर, हरदा, रायसेन के भीमबेटका, मुरैना, राजगढ़, इंदौर, देवास, सीहोर में बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों में 60 किमी प्रति घंटे तक की गति से हवा भी चलने के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने कहा है कि भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, नर्मदापुरम्, हरदा और बैतूल के कई हिस्सों में बारिश होगी। इधर, खंडवा में 4 जून की शाम को मौसम अचानक बदल गया। मौसम विभाग ने 5 और 6 जून में को इन जिले में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है। 5 जून को जबलपुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, मुरैना और भिंड में असर रहेगा। वहीं 6 जून को जबलपुर, मैहर, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर में मौसम का असर देखने को मिलेगा।