ब्रोकरेज फर्म्स ने मोदी 3.0 सरकार को बनते देखते हुए ब्रोकरेज फर्म्स ने कई स्टॉक्स और थीम पर नोट जारी किए हैं. उनका कहना है कि नई सरकार बनने के बाद इंफ्रा और डिफेंस सेक्टर को लेकर कई बड़े एलान हो सकते हैं. ऐसे में इन स्टॉक्स में तेजी आ सकती है। इसके अलावा स्पेक्ट्रम ऑक्शन टलने की खबर के बाद टेलीकॉम शेयरों और BSE के शेयर पर नोट जारी हुए हैं. सिटी गैस डिस्ट्रिब्युशन कंपनियों के शेयरों में भी तेजी आ सकती है.
कैपेक्स पर CLSA की राय
नई सरकार के लिए 100-दिन का प्लान बहुत ज़रूरी होगा
सरकार इंफ्रा और डिफेंस में बड़े ऑर्डर्स ला सकती है
इनोवेटिव फंडिंग और RBI डिविडेंड के दम पर सामाजिक काम की में फंडिंग हो सकती
टेलीकाम सेक्टर पर CLSA की राय
स्पेक्ट्रम ऑक्शन को 25 जून तक के लिए टाल दिया गया है
ये ऑक्शन एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के स्पेक्ट्रम रिन्युअल के लिए होगा
एयरटेल को 6 सर्किल में स्पेक्ट्रम रिन्युअल कराने हैं साथ ही VI को 3 में
HDFC Bank पर UBS की राय
वेटेज बढ़ने की ज्यादा संभावना हो सकती है
हाल के महीने में विदेशी बिकवाली के बाद तेजी को सपोर्ट मिलेगा
वेटेज बढ़ने से 3-6.5 अरब डॉलर तक का पैसिव फ्लो हो सकता है
अगले 2 साल में बैंक के NIM/RoA प्रोफाइल में सुधार हो सकती है