लोकसभा चुनाव 2024 में NDA की जीत हासिल करने के बाद अब केंद्र में सरकार बनने की तैयारियां चल रही हैं। एनडीए के गठबंधन के बाद भाजपा सरकार बनाने जा रही है। 5 जून को हुए एनडीए की बैठक में एनडीए के नेताओं ने पीएम मोदी को अगला पीएम चुना है। अब भाजपा ने दिल्ली में सभी पार्टी के दिग्गज नेताओं की बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में भाजपा के सभी जीते हुए सांसद से लेकर मुख्यमंत्री तक शामिल होंगे।
शिवराज को भी मिला न्योता
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दोनों उपमुख्यमंत्री जगजीत देवड़ा और राजेश शुक्ला भी बैठक में सम्मिलित होंगे। भाजपा ने इसके साथ ही अपने तमाम सांसदों को कल दिल्ली में होने वाली बैठक में न्योता दिया गया है।