इंदौर: प्रभारी विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी जितेंद्र यादव द्वारा विद्युत विभाग के उपयंत्रीयों एवं दरोगाओं की बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त (विद्युत) एन.एन. पाण्डे, प्रभारी नगर शिल्पज्ञ अश्विन जनवदे, प्रभारी वर्कशॉप मनीष पाण्डे के साथ समस्त उपयंत्री एवं दरोगा उपस्थित थे ।
बैठक में प्रभारी यादव द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए, निगम के जो लगभग 2200 विद्युत कनेक्शन है उनको चेक करने हेतु संबंधित क्षेत्रवार उपयंत्री एवं दरोगा को निर्देशित किया गया। प्रभारी महोदय द्वारा सोलर पैनल लगाने हेतु झोन पर लोगो को जानकारी उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था करने बाबद् निर्देशित किया गया।
प्रभारी यादव द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान बरसात के दिनों में विद्युत संबंधित प्राप्त शिकायतों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्ट्रीट लाईट एवं उद्यानों में जिन कपनियो के मेन्टेनेंस की अवधि शेष है उनसे मेन्टनेन्स कराने, दिन में स्ट्रीट लाईट चालू नहीं रहना चाहिये एवं रात में बंद नहीं होना चाहिये। इस हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में म.प्र.वि.म. से पूर्व कनेक्शनों पर एल.ई.डी. लगने से भार कम होने से पत्र व्यव्हार करने, भार कम करने एवं इससे कितनी बचत होगी इसका आंकलन करने के निर्देश दिये गये। प्रभारी यादव द्वारा वर्कशॉप एवं नगर शिल्पज्ञ विद्युत को 2-3 हाईड्रोलिक गाडियों की डिमाण्ड एवं टेण्डर करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रभारी द्वारा प्रति सप्ताह या 15 दिन में एक बार बैठक कर समीक्षा करने के निर्देश दिये गये।