आम आदमी पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि विधानसभा चुनाव वह अकेले ही लड़ेगी। पार्टी सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पंजाब सहित अन्य राज्यों में भी किसी के साथ गठबंधन करके विधानसभा के चुनाव नहीं लड़ेगी। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसके बाद सबका एक ही सवाल था कि क्या आप पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस के साथ लड़ेगी? हालांकि, लोकसभा चुनाव साथ लड़ने के बाद भी दिल्ली में हार शिकस्त हुई। अब आम आदमी पार्टी ने साफ़ इंकार कर दिया है की वह विधानसभा चुनाव बिना किसी के सहयोग के अकेली लड़ेगी।
आम आदमी पार्टी की बैठक में लिया फैसला
कल 7 जून को दिल्ली में सीएम आवास पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली के सभी विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी। जिसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात की गई। बैठक के बाद मीडिया ने गोपाल राय विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से गठबंधन को लेकर सवाल किया जिसे जवाब में उन्होंने कहा कि ये तो पहले दिन से ही साफ़ था कि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक ही था। हमने पूरी ईमानदारी से लोकसभा का चुनाव लड़ा। जहां तक दिल्ली के विधानसभा चुनाव की बात है, तो विधानसभा के लिए आजतक देशभर में कोई गठबंधन नहीं हुआ है। हम दिल्ली में अपनी पूरी ताकत से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।