नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के पीएम बनने जा रहे है। लगातार तीसरी बार देश के पीएम बनने का रिकॉर्ड वह कल यानि 9 जून को शपथ ग्रहण कर बनाने वाले है। साल 1962 में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद पीएम मोदी ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री होंगे, जो लगातार तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे। बता दें कि अमेरिका में भी पीएम मोदी की इस रिकॉर्ड तोड़ जीत का जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है।
ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि नरेन्द्र मोदी के समर्थक उनके तीसरे शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मनाएंगे। उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क, जर्सी सिटी, वाशिंगटन, बोस्टन, टाम्पा, अटलांटा, ह्यूस्टन, डलास, शिकागो, लॉस एंजिल्स और सैन फ्रांसिस्को जैसे शहरों में मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मनेगा। ओएफबीजेपी-यूएसए के अध्यक्ष अदापा प्रसाद ने पीटीआई से कहा की,”इस शुक्रवार से अगले रविवार तक अमेरिका के 22 शहरों में उनकी जीत का जश्न मनाया जाएगा।” ओएफबीजेपी-यूएसए के कार्यकर्ताओं ने चुनाव-अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए अमेरिका के कई शहरों में कार रैलियां निकालीं थी।