लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। कल 9 जून रविवार को उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस समारोह में शामिल होने के लिए शहर महापौर सहित इंदौर के सभी विधायकों को आमंत्रण दिया गया है। ऐसे में ही शनिवार व रविवार सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट सहित सभी प्रमुख विधायक दिल्ली पहुंचेगे। इनके साथ ही शहर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा भी इस कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। गौरतलब है कि शपथ समारोह में खास आठ हजार लोगों को आमंत्रण भेजा गया है।
ये लोग भी है शामिल
जानकारों के अनुसार शनिवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और खेल युवा कल्याण व सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग भी इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए है। साथ ही पडोसी 7 देश के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रण भेजा गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी कल के समारोह में हिस्सा लेंगे। इनके साथ ही श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी शामिल होंगे।