भारतीय शेयर बाजारों में आज 10 जून को उछाल के साथ बाजार शुरू हुआ है। मोदी 3.0 में के शपथ ग्रहण के बाद बाजार में अच्छा उछाल है. ग्लोबल बाजारों से स्थिर संकेत हैं. इन्हीं सबके बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ऑटो कम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज को शॉर्ट टर्म पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में 2-3 दिन के लिए पोजिशन लेने की सलाह दी है.
Balkrishna Ind: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
ब्रोकरेज फर्म ने मोतीलाल ओसवाल ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज को 2-3 दिन के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. इसके लिए टारगेट 3400 रुपये रखा गया है. 7 जून 2024 को शेयर का भाव 3201 रुपये पर था. इस तरह, अब उसका भाव शेयर 6-7 फीसदी बढ़ सकता है.
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज ने आज 10 जून को हल्की तेजी के साथ बाजार शुरू हुआ है। स्टॉक ने पिछले एक साल में अच्छा रिटर्न दिया है. पुरे साल में स्टॉक करीब 42 फीसदी रहा है। बीते 6 महीने में शेयर ने 24 फीसदी उछाल किया है। 3 महीने की 42 फीसदी रिटर्न रहा. 1 महीने में शेयर करीब 30 फीसदी तेज गया है।