नरेंद्र मोदी ने कल 9 होने को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके साथ 72 मंत्रियों ने भी शपथ ली। आज 10 जून शाम 5 बजे पीएम आवास लोक कल्याण मार्ग पर कैबिनेट की पहली बैठक होगी जिसके बाद डिनर भी होगा।
बैठक में मंत्रियों को उनके विभाग दिए जाएंगे। साथ ही सरकार के पहले सौ दिन के रोड मैप पर बातचीत की जाएगी। यह पक्का माना जा रहा है कि अमित शाह और राजनाथ सिंह के विभाग नहीं बदल सकते। पहले की तरह अमित शाह गृह मंत्री और राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री ही रहेंगे।
सबकी नजर गठबंधन में शामिल सहयोग देने वाली TDP और JDU के मंत्रियों को मिलने वाले विभागों पर रहेगी। इसके अलावा कैबिनेट में शामिल पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी महत्वपूर्ण विभाग मिल सकता है।
मंत्रिमंडल में कुल 32 सांसद ऐसे हैं, जो पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं, इनमें एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी और राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी है।