स्वतंत्र समय, भोपाल
जल संसाधन विभाग ( Water Resources Department ) में सीनियरिटी को ताक में रखकर संविदा पर नियुक्त किए गए शिरीष मिश्रा को प्रभारी ईएनसी बनाए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले विभाग के उप सचिव विनोद सिंह टेकाम को सरकार से मंत्रालय से हटाकर आयुक्त, कमांड क्षेत्र विकास संचालनालय में पदस्थ किया है। साथ ही उनसे प्रभारी चीफ इंजीनियर नर्मदापुरम का प्रभार भी वापस ले लिया है। उधर, पांच कार्यपालन यंत्रियों को रीवा सहित नर्मदापुरम में प्रभारी चीफ इंजीनियर पदस्थ किया है।
Water Resources Department में ईएनसी को दिया था प्रभार
जल संसाधन विभाग ( Water Resources Department ) में करीब आठ अधीक्षण यंत्रियों के सीनियर होने के बावजूद राज्य सरकार ने अधीक्षण यंत्री के पद से रिटायर हुए शिरीष मिश्रा को संविदा नियुक्ति देते हुए चीफ इंजीनियर सहित ईएनसी को प्रभार दिया था। इसके खिलाफ मंत्रालय में पदस्थ उप सचिव एवं विभाग के अधीक्षण यंत्री विनोद सिंह टेकाम तथा प्रभारी चीफ इंजीनियर जेएस कुसरे ने शिरीष मिश्रा की नियुक्ति के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने सरकार की दलील के चलते टेकाम और कुसरे द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया। इसके बाद सरकार ने उप सचिव विनोद सिंह टेकाम को मंत्रालय से हटाकर आयुक्त, कमांड क्षेत्र विकास संचालनालय भोपाल पदस्थ किया है। साथ ही उनसे प्रभारी चीफ इंजीनियर नर्मदापुरम का भी प्रभार वापस ले लिया। उधर, जेएस कुसरे को प्रभारी मुख्य अभियंता पदस्थ रखते हुए रीवा के चीफ इंजीनियर का प्रभार वापस ले लिया है। इस तरह उप सचिव को हाईकोर्ट में याचिका दायर करना महंगा पड़ गया है।
कार्यपालन यंत्रियों को बनाया प्रभारी चीफ इंजीनियर
कार्यपालन यंत्री के रूप में पदस्थ एके डहेरिया को मुख्य अभियंता बैन गंगा कछार सिवनी से प्रभारी मुख्य अभियंता रीवा कछार, राजाराम मीना प्रभारी अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना को प्रभारी चीफ इंजीनियर नर्मदापुरम, युवराज बारके प्रभारी अधीक्षण यंत्री को प्रभारी मुख्य अभियंता धसान केन कछार सागर, एसके वर्मा प्रभारी अधीक्षण यंत्री निचला चंबल मंडल मुरैना से प्रभारी मुख्य अभियंता यमुना कछार ग्वालियर, आरडी अहिरवार प्रभारी मुख्य अभियंता धसान केन सागर से प्रभारी चीफ इंजीनियर चंबल बेतवा कछार भोपाल, पीसी महाजन प्रभारी अधीक्षण यंत्री ग्वालियर से प्रभारी अधीक्षण यंत्री निचला चंबल मुरैना तथा कुमकुम कौरव प्रभारी कार्यपालन यंत्री छिंदवाड़ा से प्रभारी अधीक्षण यंत्री छिंदवाड़ा पदस्थ किया है। कुमकुम कौरव वर्तमान में सहायक यंत्री के पद पर पदस्थ हैं। यानि उन्हें दो पद ऊपर प्रभारी एसी बनाया है।