धार के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक पाइप फैक्ट्री में आज सुबह 7 बजे आग लग गई। घटना सेक्टर तीन स्थित सिग्नेट पीवीसी फैक्ट्री की है। फैक्ट्री में बहुत सारे पाइप रखे हुए थे, इस वजह से आग तेजी से फ़ैल गई। आग इतनी तेज थी कि धुआं करीब 10 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। पीथमपुर, इंदौर, धार और बदनावर की करीब 8 फायर ब्रिगेड आग बुझाने में लगी हुई है।
आग बुझाने के लिए पानी फोम के साथ ही अब रेत का भी इस्तेमाल हो रहा है, जिसके लिए तीन डंपर रेत आई है।
जानकारी के मुताबिक, ऐसा बताया गया है कि फैक्ट्री में कोई फंसा हुआ नहीं है। फैक्ट्री की पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे शुरू होती है, इसलिए हादसे के समय फैक्ट्री में कोई नहीं था। सिग्नेट फैक्ट्री के पास ही एक केमिकल फैक्ट्री भी है, आग को तेजी से बढ़ता देख यहां भी खास ध्यान रखा जा रहा है। एसपी अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा और तीनों थाने का बल भी मौके पर पंहुचा।