IPL की तर्ज पर मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग सिंधिया कप की शुरुआत आज से हो रही है। ये लीग आज शनिवार 15 जून से खेली जाएगी। लीग की शुरुआत शनिवार शाम 7.30 बजे से ग्वालियर के नए बने हुए शंकरपुर स्टेडियम में होगी। वहीं आज का मुकाबला ग्वालियर चीताज और मालवा पैंथर्स के बीच खेला जाएगा। बता दें कि MPL सिंधिया कप की शुरुआत मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।
6 टीमें लेंगी मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग सिंधिया कप में हिस्सा
मध्य प्रदेश की 5 टीमें इस लीग में हिस्सा लेंगी। इन टीमों में ग्वालियर चीताज, मालवा पैंथर्स, भोपाल लैपर्ड्स, रीवा जगुआर और जबलपुर लायंस की टीम खेलेगी। वहीं मुकाबला 15 से 23 जून तक चलेगा। फ्रेंचाइजी टीमों ने हर एक टीम को 1.5 करोड़ में 10 साल के लिए खरीदा है।
इधर, ग्वालियर चीताज की टीम का मार्गदर्शन वेंकटेश अय्यर कर रहे और रजत पाटीदार मालवा पैंथर्स का कर रहे है। दोनों टीमों के बीच लीग का पहला मुकाबला उद्घाटन के बाद खेला जाएगा।
कहां देखें मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग सिंधिया कप का महा मुकाबला
मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग सिंधिया कप का सीधा प्रसारण शाम 7.15 बजे से स्पोर्ट्स-18 पर आएगा। इसके अलावा आप जीयो सिनेमा ऐप पर भी इसे देख सकते है।
आज बदल दिया जाएगा ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम का नाम
आज के मैच से पहले ग्वालियर के शंकरपुर स्टेडियम का नाम बदलकर श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम रख दिया जाएगा। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनके बेटे और लीग के गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन महानआर्यमन इस स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे।