स्वतंत्र समय, भोपाल
भोपाल में 29 हजार पेड़ काटकर मंत्री-विधायकों के बंगले बनाने की योजना को राज्य सरकार ( CM Mohan Yadav ) ने कैंसिल कर दिया है। तुलसीनगर और शिवाजी नगर में पुनर्घनत्वीकरण योजना में मंत्रियों तथा अफसरों के लिए बंगले बनाए जाने के प्रस्ताव के चलते करीब 29 हजार पेड़ काटे जाने थे, जिसका विरोध क्षेत्र की जनता ही नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों ने भी करना शुरू कर दिया था।
CM Mohan Yadav ने इस प्रस्ताव को निरस्त करने का निर्णय लिया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा की और इस प्रस्ताव को निरस्त करने का निर्णय लिया। इसके बाद नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया एक्स पर इस योजना को कैंसिल करने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- नए भोपाल के पुनर्घनत्वीकरण योजना के पर्यावरण संरक्षण एवं क्षेत्र में मौजूदा वृक्षों को देखते हुए प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया है। साथ ही अन्य वैकल्पिक स्थानों के परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लिखा-नवीन प्रस्ताव के लिए प्रारंभिक स्तर पर भी नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श भी किया जाएगा।
गृह निर्माण मंडल ने जारी किया आदेश
आयुक्त गृह निर्माण मंडल ने प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास को पत्र लिखते हुए भोपाल स्थित 1250 क्वाटर्स की भूमि पर प्रस्तावित पुनर्घनत्वीकरण योजना के निरस्तीकरण का आदेश जारी किया। इसके आयुक्त ने लिखा-कर्मचारी आवासों की कमी के दृष्टिगत 1250 क्वाटर्स, भोपाल के जर्जर एवं अनुपयोगी मकानों की जगह पुनर्घनत्वीकरण नीति 2022 के अंतर्गत प्रारंभिक परियोजना तैयार कर शासन स्तर पर प्रस्तुतिकरण किया गया था। पर्यावरण संरक्षण एचं क्षेत्र के विद्यमान वृक्षों को देखते हुए प्रस्तावित परियोजना को संपूर्ण विचारोपरांत अस्वीकृत कर अन्य वैकल्पिक स्थानों के परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।