कल 18 जून बुधवार को शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत तेजी से हुई है। बीएसई सेंसेक्स 117 अंक की मजबूती पर 77418 अंक के लेवल पर ओपन हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21 अंक की मजबूती पर 23579 अंक के लेवल पर ओपन हुआ है। शेयर बाजार के शुरुआती काम में निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी आई थी, निफ्टी ऑटो इंडेक्स थोड़ी गिरावट पर काम कर रहा था।
मल्टीबैगर शेयर का हाल
शेयर बाजार के शुरुआती काम में वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, ओएनजीसी, एचसीएल टेक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी थी जबकि एशियन पेंट्स, लार्सन, एसबीआई लाइफ, अशोक लीलैंड, अशोका बिल्डकॉन और जेके पेपर के शेयरों में कमजोरी थी। शेयर बाजार के शुरुआती काम में गौतम अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से 9 के शेयर लाल निशान में काम कर रहे थे।
कल 18 जून बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 78 अंक की तेजी पर 77380 अंक के लेवल पर ओपन हुआ था जबकि निफ्टी 42 अंक की मजबूती पर 23599 अंक के लेवल पर ओपन हुआ था।
गिफ्ट निफ्टी के संकेत
गिफ्ट निफ्टी से संकेत आ रहे थे कि कल बुधवार को शेयर बाजार के काम की शुरुआत मजबूती पर हो सकती है। एशियाई शेयर बाजारों में बुधवार सुबह तेजी पर काम हो रहा था। मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुए थे। अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होते हैं और इस कारण से सरकार ब्याज दरों में कटौती कर सकती है, इस उम्मीद में भारतीय शेयर बाजारों में भी मजबूती आ सकती है।