केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूरसंचार मंत्रालय का पदभार संभालने के एक हफ्ते बाद ही देश के ग्रामीण इलाकों की नई पहल में शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले के तीन गांव को लाभांवित किया है।
दूरसंचार मंत्रालय द्वारा 5जी इंटेलिजेंट विलेज और क्वांटम एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम श्रेणियों के तहत प्रस्ताव का एलान किया है। इस 5जी इंटेलिजेंट विलेज के उद्देश्य के तहत ग्रामीण जीवन में बदलाव लाने और डिजिटल समावेशन व आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 5जी प्रौद्योगिकी का उपयोग करना है।
देशभर से चुने 10 गांव
देश भर की इन 10 गांवों की सूची में गुना लोकसभा के तीन गांवों को भी इसका हिस्सा बनाया गया है। इनमें अशोकनगर के रांवसर, गुना जिले के आरी और शिवपुरी के बांसखेड़ी गांव को चुना गया है।
प्रस्ताव आमंत्रित
इन चुने गए गांव को 5जी के अल्ट्रा रिलायबल लो लेटेंसी कम्युनिकेशन और मैसिव मशीन टाइप कम्युनिकेशन तकनीकों का प्रभावी तौर पर उपयोग में समर्थ बनाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है, जो 5जी कनेक्टिविटी के फायदों को प्रदर्शित करते हैं।
यह कार्य हैं शामिल
इन प्रस्तावों में भागीदारी के लिए उद्योग, एमएसएमई, स्टार्टअप, शिक्षा जगत और उन सरकारी विभागों को आमंत्रित किया गया है, जो दूरसंचार उत्पादों एवं समाधानों के प्रौद्योगिकी डिजाइन, विकास एवं वाणिज्यिकरण जैसे कामों में शामिल हैं।