पीएम मोदी ने किया Nalanda university के नए कैंपस का उद्घाटन, जानिए इसका इतिहास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 19 जून को बिहार में नालंदा यूनिवर्सिटी गए थे। यहां उन्होंने इस ऐतिहासिक यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया। पीएम मोदी प्राचीन नालंदा यूनिवर्सिटी के 1600 साल पुराने खंडहर भी गए थे। इस दौरान उनको पटना सर्किल हेड गौतमी भट्टाचार्या ने गाइड किया था। पीएम मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी थे। दरअसल, प्राचीन नालंदा यूनिवर्सिटी भारत के समृद्ध इतिहास का अमिट दस्तावेज रहा है, जो प्राचीन भारत के गौरवशाली अतीत को दर्शाता था। लेकिन, खिलजी वंश के आक्रमणकारियों ने इसे लूटा, और जला डाला।

800 साल के लंबे इंतजार के बाद इसे फिर इसे पुराने स्वरूप में लौटाने की कवायदें हुईं और सरकारों इसपर काम कर रही है। 2007 से तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पहल के बाद इसके निर्माण की रूपरेखा बनाई गई थी और 19 जून को पीएम मोदी ने नए परिसर का लोकार्पण किया।