रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में शानदार जीत के साथ आगाज किया है। वेस्टइंडीज में खेले जा रहे सुपर-8 में कल गुरुवार 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच हुआ जिसमे भारतीय टीम 47 रनों से जीता।
सुपर-8 राउंड में दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला था। भारतीय टीम को अपना अगला मैच 22 जून को बांग्लादेश के साथ खेलना है। यह मुकाबला एंटीगुआ में होगा। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर हुआ।
भारतीय गेंदबाजों के आगे अफगानिस्तान टीम ढेर
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 182 रनों का टारगेट दिया। अफगानिस्तानी टीम 134 रनों पर मैच हार गई। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने।
अफगानिस्तान में अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ने 20 रन तक नहीं बनाए। जबकि भारतीय टीम के बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 2 लिए। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने भी 1-1 विकेट लिया।