इंदौर में तेज गर्मी के बीच तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिसे कम करने के लिए बड़ी तैयारी की गई है। दरअसल, इंदौर में जुलाई के दूसरे हफ्ते में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में 51 लाख पौधे लगाएंगे। इस पहल के तहत एक दिन में 11 लाख पौधे लगाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का तय किया है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की एक टीम अगले कुछ दिनों में इंदौर आएगी।
इस पहल के तहत इंदौर की नगर निगम सीमा में 20 लाख पौधे लगाएंगे। जिसमें इंदौर नगर निगम में 15 लाख और इंदौर विकास प्राधिकरण में 500,000 पौधे लगाएंगे।
रोजाना 2 लाख गड्ढे खोदे जाएंगे
विजयवर्गीय ने बताया कि,” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को 14 जुलाई को रेवती रेंज में हफ्ताभर चलने वाले वृक्षारोपण अभियान के आखरी दिन शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, “हम समाज के सभी वर्गों से इस महत्वपूर्ण वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने का आह्वान कर रहे हैं। जिन क्षेत्रों में पौधे लगाए जाएंगे, उनका नाम रामायण के पात्रों के नाम पर रखा जाएगा। इसकी तैयारियां चल रही है। अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन हजारों गड्ढे खोदे जा रहे हैं। इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए, गड्ढे खोदने की दर को बढ़ाकर रोज 2 लाख गड्ढे करने के लिए मिट्टी खोदने वाली मशीनें खरीदी जा रही हैं।