भारत ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का सफल परीक्षण किया

भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, प्रसिद्ध चिनाब ब्रिज पर आठ कोच वाली मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन के सफल ट्रायल रन के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। ​​यह ट्रायल रन कश्मीर में रियासी-बारामुल्ला रास्ते पर रेल परिचालन शुरू करने की दिशा में एक खास कदम है।

रेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया की,”रेलवे बोर्ड, उत्तर रेलवे और कोंकण रेलवे के बड़े अधिकारियों ने नवनिर्मित चिनाब पुल के व्यापक निरीक्षण के बाद, रामबन जिले के संगलदान और रियासी के बीच 46 किलोमीटर लंबे विद्युतीकृत लाइन खंड पर 40 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रायल रन किया।”

40.787 किलोमीटर तक फैली नौ सुरंगों से होकर गुजरी जिसमें सबसे लंबी 11.13 किलोमीटर लंबी टी-44 सुरंग भी शामिल थी।

मंत्रालय ने बताया कि यह डुग्गा और बक्कल स्टेशनों के बीच चेनाब नदी पर बने प्रतिष्ठित पुल पर पहली पूर्ण रेल क्रॉसिंग है, जो दुनिया में सबसे ऊंचा मेहराबदार रेलवे पुल है।

रास्ते के खास स्टेशन – रियासी, बक्कल, डुग्गा और सावलाकोट – जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में स्थित हैं।

भारतीय रेलवे ने यूएसबीआरएल परियोजना के अंदर कश्मीर घाटी को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए उधमपुर से बारामूला तक 272 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाने का काम पूरा किया है, जिसका उद्देश्य जम्मू और कश्मीर को एक विश्वसनीय परिवहन विकल्प देना है।