मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित मशहूर चिड़ियाघर में 10 जनवरी 2024 को अफ्रीकी जेब्रा लाएं गए थे। इन वन्य प्रणाली संग्रहालय में इस समय 1300 से ज्यादा जंगली जानवर हैं। इसके साथ इंदौर का चिड़ियाघर अब मध्य प्रदेश का पहला ऐसे चिड़ियाघर बन गया है, जहां पर खास तौर पर काली और सफेद पट्टी वाले जेब्रा मौजूद है।
वहीं, आपको बता दें कि इंदौर प्राणी संग्रहालय में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाए गए नये मेहमान, अफ्रीकन ज़ेबरा ने शिशु ज़ेबरा फ़ॉल्स को जन्म दिया है। पुरे प्रदेश के चिड़ियाघरों में से केवल इंदौर में पाए जाने वाले ज़ेबरा परिवार के यहाँ शिशु ज़ेबरा का आगमन हुआ है। इस शुभ खबर की सुचना महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोशल मीडिया दी। जिसके लिए उन्होंने इंदौर शहवासियों को बधाई दी।