अंकुर अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया गया।
नितिन खातरकर/आमला-मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने 19 फरवरी 2021से प्रतिदिन एक पौधा अभियान की शुरुआत की थी जिसको आज पूरा 2 वर्ष हो चुका है
जिसके अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने पौधारोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को कम से कम एक पौधे लगाने और उसकी देखभाल करने के लिए भी प्रेरित किया।
वही नगर पालिका परिषद आमला में नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे के द्वारा भी अंकुर अभियान के तहत संपवेल आमला में पौधारोपण किया गया जिसमें पार्षद श्री संजू राठौड़ एवं राकेश शर्मा,प्रदीप कोकाटे एवं नगरपालिका की पूरी टीम उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री अरविंद मथनकर ने जानकारी देते हुए कहा कि ने इस अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को कम से कम एक पौधे लगाने और उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित हो।
समाजिक संस्था मां रेणुका पर्यावरण विकास समिति बोरी खुर्द के अध्यक्ष लखन यादव ने बताया कि अंकुर अभियान के माध्यम से प्रदेश में अब तक लाखों पौधों का रोपण कर दिया गया है।
पौधरोपण महा अभियान मे जिले के नागरिकों को सहभागिता निभाकर पर्यावरण चेतना के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का भी आव्हान किया जा रहा है।
एमपी अंकुर योजना का उद्देश्य
अंकुर योजना 2021 को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्य रूप से राज्य के लोगों में पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए प्रारंभ किया गया है। इस योजना के तहत सरकार लोगों में पौधारोपण की भावना जागृत करना चाहती है ताकि भविष्य में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं को कम किया जा सके। इसके अलावा अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य में हरियाली बढ़ाना और प्रकृति में आए असंतुलन को रोकना है। इस अवसर पर ग्राम उमरिया,बाबरबोह, लालावाडी, बोरी खुर्द, खापा खतेडा व अनेक स्थानों पर पौधारोपण किया गया इस अवसर पर बाबरबोह सरपंच,
उमरिया सरपंच वामन शिह कुशवाह,जनपद सदस्य यामिनी कुशवाह,अशोक नागले,पवन सिंह,यदुराज रघुवंशी,गुलाब चौरे,राकेश धामोडे,नीलेश राठौर, उमेश पावर, नितिन खतरकर,जीतेंद्र नावंगे,अरविंद पाटनकर,विनोद बनखेड़ी,नितेश साहू एवं सभी सामाजिक संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित थे।