लोकसभा स्पीकर चुनाव आज, ओम बिरला- सुरेश में मुकाबला

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए आज 26 जून बुधवार को चुनाव होगा। लोकसभा में सभी सदस्य इसको लेकर वोट देंगे। दरअसल, अध्यक्ष पद को लेकर NDA और विपक्षी इंडिया ब्लॉक के बीच सहमति नहीं बनने के बाद दोनों गठबंधनों ने अलग-अलग उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। बीजेपी की एनडीए ने फिर से सांसद ओम बिरला को ही अपना उम्मीदवार बनाया है और विपक्ष ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सुरेश को उम्मीदवार बनाया है। राजस्थान के कोटा से तीन बार सांसद रह चुके ओम बिरला और केरल के मवेलीकारा से 8 बार सांसद रह चुके कोडिकुन्निल सुरेश के बीच मुकाबला होगा।

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आज सुबह 11 बजे होगा। हालांकि, INDIA ब्लॉक के लिए यह सरल काम नहीं है क्यूंकि उन्हें चुनाव जीतने के लिए 271 वोटों की ज़रूरत होगी, जो 542 का आधा है। जहां तक ​​संख्या की बात है, एनडीए के पास लोकसभा में 293 सदस्य हैं और इंडिया ब्लॉक के पास 233 हैं। इसके साथ 7 सांसद ऐसे हैं जिन्हें अभी लोकसभा में शपथ लेनी है, जिनमें INDIA ब्लॉक के 5 सांसद है। सूत्रों के मुताबिक, स्पीकर के चुनाव के बाद उन्हें शपथ दिलाई जाएगी। नतीजतन, ये 7 सांसद लोकसभा अध्यक्ष चुनाव में मतदान नहीं करेंगे।