मध्य प्रदेश में अब मंत्रियों का इनकम टैक्स सरकारी खजाने से नहीं भरा जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में कल 25 जून मंगलवार को सुबह हुई कैबिनेट बैठक में 52 साल पुराना नियम खत्म करने का फैसला लिया गया। अब मंत्री खुद अपना टैक्स भरेंगे।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अब तक ‘मध्य प्रदेशअधिनियम-1972’ का लाभ लेते हुए मंत्री सरकारी खजाने से अपना टैक्स भरते थे। बैठक में इस अधिनियम की धारा 1 (क) को खत्म करने का फैसला लिया है। अभी सिर्फ गौतम टेटवाल ही ऐसे मंत्री हैं, जिनकी संपत्ति 1 करोड़ से कम है।