संजय गुप्ता/जबलपुर- 20 फरवरी रेल प्रशासन त्यौहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है । इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल ने होली त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रानीकमलापति-दानापुर-रानीकमलापति के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के रानीकमलापति से प्रस्थान कर नर्मदापुरम, इटारसी जं, पिपरिया, नरसिंहपुर जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन की पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों की विस्तृत जानकारी निम्न है ।
गाड़ी संख्या 02155/02156 रानीकमलापति-दानापुर-रानीकमलापति होली स्पेशल ट्रेन :- गाड़ी संख्या 02155 रानीकमलापति से दानापुर सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 05.03.2023 एवं 12.03.2023 को रानीकमलापति स्टेशन से 14.20 बजे प्रस्थान कर नर्मदापुरम 15.20 बजे, इटारसी जं 15.50 बजे, पिपरिया 16.53 बजे, नरसिंहपुर 17.58 बजे, जबलपुर 19.55 बजे, सिहोरा रोड 20:38 बजे, कटनी 21:20 बजे, मैहर 22:10 बजे, सतना 22:45 बजे अगले दिन प्रयागराज छिवकी 01:50 बजे और 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी ।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02156 दानापुर से रानीकमलापति स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.03.2023 एवं 18.03.2023 को दानापुर स्टेशन से 11:30 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी 17:40 बजे, सतना 21:00 बजे, मैहर 21:30 बजे, कटनी 22:40 बजे, सिहोरा रोड 23:24 बजे अगले दिन जबलपुर 00:10 बजे, नरसिंहपुर 01.22 बजे, पिपरिया 02.23 बजे, इटारसी जं 04.00 बजे, नर्मदापुरम 04.33 बजे और 05.50 बजे रानीकमलापति स्टेशन पहुँचेगी । कोच कम्पोजीशन :- इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 एलडब्ल्यूआरआरएम एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे । रेलगाड़ी के हाल्ट :- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी जं., पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी ।
रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित भारत सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।