शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। मध्यप्रदेश में जातिगत जनगणना एवं ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को समाजवादी छात्र सभा ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि प्रदेश में जातिगत जनगणना कराई जाए, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए,चिकित्सा एवं शिक्षा मुफ्त की जाए, गौशालाएं सुचारु रुप से चालू की जाए, सभी वर्ग के छात्रों जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है उन्हें आवास राशि प्रदान की जाए, समस्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए, समस्त विभागों में खाली पदों पर अति शीघ्र भर्ती की जाए, किसानों के समस्त कर्ज माफ किए जाएं, ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति जो बंद कर दी गई है उसे पुनः चालू किया जाए, अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए, आयुष्मान कार्ड योजना की जांच कराई जाए।
उक्त मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। उन्होंने कहा कि सपा आगामी विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि गांव गांव जाकर सपा छात्र सभा को मजबूत करें। उन्होंने अप्रैल माह में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां शुरु करने पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से कहां। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र सभा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।