इंदौर में मेट्रो की हाई स्पीड टेस्टिंग की गई। इस दौरान इंदौर में मेट्रो पहली बार 90 किमी की प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी। सुपर कॉरिडोर पर देर रात यह टेस्टिंग की गई। इसमें मेट्रो ने 3 मिनट में करीब 6 किमी की दूरी तय की।
इसके पहले मेट्रो का पहली बार जब ट्रायल हुआ था तब 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो चली थी। यह ट्रायल देर रात सुपर कॉरिडोर पर रात 10 बजे बाद शुरू हुआ। इसके साथ ही अलग दौर में सुबह 6 बजे तक चला। स्पीड टेस्ट के बाद अब ब्रेकिंग, इलैक्ट्रिसिटी व कैमरा की टेस्टिंग होगी। मेट्रो को 80 किमी की स्पीड से चलाकर ब्रेकिंग सिस्टम की जांच होगी। बंगाली चौराहे के आगे भूमिगत होगी या एलिवेटेड इस विवाद के बीच इंदौर में मेट्रो का परिक्षण सफल।