मध्य प्रदेश के 3 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों सिवनी, मंदसौर और नीमच को नेशनल मेडिकल काउंसिल ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। यहां इसी सेशन से करीब 100-100 सीटें बढ़ेंगी। यानी तीनों कॉलेजों में कुल 300 सीटें बढ़ेंगी। सरकार का प्लान इसी सेशन से 5 मेडिकल कॉलेज खोलने का था, लेकिन सिंगरौली और श्योपुर में अभी निर्माण काम पूरा नहीं हुआ है। इसलिए इनकी मान्यता के लिए आवेदन नहीं दिया गया। आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त तरुण पिथोड़े के मुताबिक, 3 मेडिकल कॉलेजों का एनएमसी निरीक्षण कर चुकी है। इसी सेशन से सीटें बढ़ने की आशंका है।
अब इस सेशन से प्रदेश में 4 सरकारी और 13 ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। अब तक एमबीबीएस की 2275 और पीजी की 1262 सीटें थीं। अब 2575 डॉक्टर बनेंगे। इधर, 13 निजी मेडिकल कॉलेज है। यानी कुल 5000 सीटों पर एडमिशन होगा।
निरीक्षण से पहले की 448 पदों पर भर्ती
मध्यप्रदेश में 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सिवनी, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली और श्योपुर मेडिकल कॉलेज के लिए करीब 448 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। सभी मेडिकल कॉलेज के लिए डीन भी नियुक्त हो गए हैं। इस तरह 69 प्रोफेसर, 146 एसोसिएट प्रोफेसर, 233 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की गई है।