स्वतंत्र समय, भोपाल
किसानों को कमाई समझने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रदेश के राजस्व मंत्री ( Revenue Minister ) करण सिंह वर्मा ने सख्त संदेश दिया है। वर्मा का कहना है कि रेवेन्यू मिनिस्टर का किसी से कोई रिश्ता नहीं है। केवल एक उद्देश्य से किसानों का हित। किसानों से गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जहां भी किसान कार्रवाई करते हैं, मैं तत्काल सख्त कार्रवाई करता हूं। ऐसी ही ऑन स्पॉट सख्त कार्रवाई राजस्व मंत्री वर्मा ने भोपाल में विशनखेडी क्षेत्र के पटवारी को तत्काल निलंबित कर दिया।
किसान शिकायत लेकर Revenue Minister के पास पहुंचे थे
पटवारी मोहन कुशवाह और तरूण श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत लेकर क्षेत्र के किसान राजस्व मंत्री ( Revenue Minister ) के पास पहुंचे थे। किसानों ने पटवारी पर पैसे लेने की शिकायत भी की थी। मंत्री वर्मा ने शिकायत सुनते ही प्रमुख सचिव को फोन लगाया। उन्होंने निर्देश दिए कि कमिश्नर से जांच कराकर तत्काल दोनों को सस्पेंड करें। किसानों को लूटने वाले बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। वर्मा अपने सख्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं। मंत्री वर्मा भी कहते हैं कि मैं तो ऐसा ही हूं। मुख्यमंत्री ने मुझे किसानों को इंसाफ दिलाने के लिए बैठाया है। इसलिए मुझे जहां भी किसानों से शिकायत मिलती है, मैं ऐसे ही ऑन स्पॉट कार्रवाई करता हूं। रेवेन्यू मिनिस्टर का कहना है कि राजस्व विभाग का हर आदमी भ्रष्ट नहीं है, अच्छे लोग भी हैं। सब मिलकर किसानों के हित में काम करत हैं, लेकिन घर में भी एक बदमाश निकल आता है। जिसके अंदर राक्षसी आत्मा प्रवेश कर लेती है, वही करता है ऐसे गंदे काम। बदमाशों को छोडा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी।