हर रोज़ अधिक संख्या में विद्यार्थी और नौकरी करने वाले लोग रोज़ देवास से इंदौर अपडाऊन करते है। एबी रोड पर ज़्यादा गाड़ियां चलने की वजह से ट्रैफिक बढ़ता है जिससे दुर्घटनाएं होती है। हाल ही में देवास में रहने वाली एक महिला डॉक्टर को एक ने कुचल दिया था जिससे उनकी मौत हो गई। सामाजिक कार्यकर्त्ता गोपाल अग्रवाल मुख्य सचिव के नाम आवेदन देकर मांग की जैसे इंदौर से उज्जैन मेट्रो चलाने का प्रस्ताव पास किया वैसे ही इंदौर से देवास भी मेट्रो चलाने का प्रस्ताव पास किया जाए।
इंदौर में चल रहे मेट्रो के काम के शुरुआती दौर से ही देवास को मेट्रो से जोड़ने की मांग उठती रही लेकिन यहां के स्थानीय नेताओं ने देवास को मेट्रो से दूर रखा। हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन इंदौर के बीच मेट्रो चलाने की बात कही। इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो लाइन का काम सिंहस्थ के पहले हो जाएगा। जबकि देवास से हजारों लोग इंदौर अपडाऊन करते है उसके बावजूद देवास को मेट्रो लाइन से दूर रखा जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस ने सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और विधायक गायत्री राजे पवार से भी अनुरोध किया है वे मेट्रो ट्रेन देवास तक लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये और देवास को एक नई सौगात दे।