विश्व की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री पर एक बार फिर रोक लग गया है। रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर इंसान और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत में अपने इन्वेस्टमेंट प्लान को टाल दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले एलन मस्क ने अपनी प्रस्तावित भारत यात्रा को टाल दिया था और अचानक चीन चले गए थे।
भारतीय अधिकारियों के साथ रोका संपर्क!
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने भारतीय अधिकारियों के साथ अपना कम्युनिकेशन रोक दिया है और भारत में अपने निवेश के प्लान को आगे के लिए टाल दिया है। गौरतलब है कि अप्रैल 2024 में टेस्ला सीईओ का भारत दौरा प्रस्तावित था और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना था, लेकिन ऐन मौके पर मस्क ने अपनी यात्रा को रद्द कर दिया था।
फाइनेंशिल समस्याओं से जूझ रही टेस्ला
रिपोर्ट की मानें तो टेस्ला की मौजूदा फाइनेंशियल दिक्कतों के चलते अब कंपनी हाल-फिलहाल भारत में नए निवेश का प्लान नहीं बना रही है। इसमें यह भी कहा गया है कि Tesla को ग्लोबल डिलीवरी में लगातार दूसरी बार गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही कंपनी को चीन में भी कड़क प्रतियोगिता का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच एलन मस्क की तरफ से हाल ही में कर्मचारियों की कटौती का भी एलान किया गया था। यही नहीं, मेक्सिको में टेस्ला के एक नए प्लांट के बनने में भी लगातार देरी हो रही है।