इंदौर में 330 कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचे ऑफिस, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

कल 5 जुलाई शुक्रवार सुबह कलेक्टर ऑफिस में अधिकारी वक़्त पर पहुंचे लेकिन कर्मचारी नहीं पहुंचे। अधिकारियों ने आकस्मिक निरीक्षण में वक़्त पर नहीं पहुंचने वाले 330 कर्मचारियों को नोटिस दिया और कलेक्ट ने इन कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

जांच में अधिकारियों ने बताया कि सुबह 10.10 बजे तक कई कर्मचारी ऑफिस में नहीं पहुंचे और न ही उनके उपस्थिति रजिस्टर पर साइन थे। कलेक्टर ने सारे शासकीय सेवकों को हिदायत दी है कि वे अपने ऑफिस में तय वक़्त सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपस्थित रहें।

उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण लगातार किया होगा। तय वक़्त पर ऑफिस नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने हाल ही आदेश जारी करके शासकीय सेवकों से कहा गया है कि कार्यालय में वक़्त पर पहुंचे। सभी कर्मचारियों को ऑफिस में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।