Gold Silver Price: सोना 73 हजार से नीचे गिरा, चांदी भी लुढ़की

सोने चांदी के वायदा व्यापार में आज नरमी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा की कीमत आज गिरावट के साथ ओपन हुआ। सोने के वायदा कीमत 72,950 रुपये के आसपास, जबकि चांदी की वायदा कीमत 93,250 रुपये के आसपास व्यापार कर रही थी। इंटरनेशनल मार्किट में सोने व चांदी के वायदा कीमत की ओपनिंग नरमी के साथ हुई।

सोना के वायदा भाव लुढ़के

सोने के वायदा कीमत की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 13 रुपये की गिरावट के साथ 73,038 रुपये की कीमत पर ओपन हुआ है। यह कॉन्ट्रैक्ट 86 रुपये की गिरावट के साथ 72,965 रुपये की कीमत पर व्यापार कर रहा था। इस वक़्त इसने 73,038 रुपये की कीमत पर दिन का उच्च और 72,943 रुपये की कीमत पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा कीमत इस साल 74,442 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की चमक फीकी

चांदी की वायदा कीमत की ओपनिंग आज सुस्त हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 259 रुपये की गिरावट के साथ 93,295 रुपये पर ओपन हुआ है। यह कॉन्ट्रैक्ट 284 रुपये की गिरावट के साथ 93,270 रुपये की कीमत पर व्यापार कर रही थी। इस वक़्त इसने 93,295 रुपये की कीमत पर दिन का उच्च और 93,200 रुपये की कीमत पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी की वायदा कीमत 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।