सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई का नीट कैंडिडेट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 5 मई को परिणाम सामने आने के बाद कई विद्यार्थी और कोचिंग संस्थानों ने एनटीए के खिलाफ याचिकाएं दायर की हैं। आज इन्हीं याचिकाओं पर सुनवाई होने वाली है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाले 3 जजों की बेंच आज सुबह 10:30 बजे के बाद NEET याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इस पीठ का नेतृत्व भारत के खास न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ करेंगे और इसमें 2 बाकि न्यायाधीश जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा हिस्सा लेंगे।
केंद्र सरकार ने री-एग्जाम पर क्या कहा?
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने री-एग्जाम को लेकर अपना पक्ष रखा है। शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर करके नीट एग्जाम कैंसिल की मांग का विरोध किया था। सरकार ने हलफनामे में लिखा है कि कथित गड़बड़ी सिर्फ पटना और गोधरा सेंटर में हुई थी और व्यक्तिगत उदाहरणों के आधार पर पूरी एग्जाम कैंसिल नहीं की जानी चाहिए। अनुचित साधनों और पेपर लीक के व्यक्तिगत उदाहरणों से पूरी एग्जाम खराब नहीं हुई है। अगर एग्जाम प्रोसेस कैंसिल कर दी जाती है तो यह लाखों विद्यार्थियों के शैक्षणिक करियर से जुड़े बड़े सार्वजनिक हित के लिए अधिक खतरनाक होगा। पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच कर रही है।