स्वतंत्र समय, भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने सोमवार को अमरवाड़ा विधानसभा के बटका खापा में सभा की। इससे पहले छिंदवाड़ा में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा-जनता की जो प्रतिक्रिया आ रही है, उससे पता चलता है कि जिस तरह से हम छिंदवाड़ा का लोकसभा चुनाव जीते थे, उसी प्रकार से अमरवाड़ा चुनाव भी जीतेंगे। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता को धोखा दिया है।
CM Mohan Yadav के कमलनाथ और नकुलनाथ रहे
मुख्यमंत्री ( CM Mohan Yadav ) ने बटका खापा में बांध बनाने की घोषणा की। उनके निशाने पर कमलनाथ और नकुलनाथ रहे। सीएम ने कहा-आपके एक नेता हैं। बाप-बेटे हेलिकॉप्टर से उड़ते हैं और पांव में मेहंदी लगी कि वे घर के अंदर से ही हेलिकॉप्टर में उड़ते हैं। हमने कहा ये नहीं चलेगा। हेलिकॉप्टर लोगों की जान बचाने के काम आना चाहिए। हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि कोई भी गरीब आदमी बीमार हो जाए, तो डॉक्टर – कलेक्टर उसके लिए हेलिकॉप्टर की सुविधा निश्चित करेगा।
शाह बट्टी की समाधि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
अमरवाड़ा से पूर्व विधायक स्व. मनमोहन शाह बट्टी की समाधि स्थल पर जाकर सीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 2023 के विधानसभा चुनाव में मनमोहन शाह बट्टी की बेटी मोनिका बट्टी ने भाजपा का दामन थामा था। वे भाजपा के टिकट पर अमरवाड़ा से चुनाव लड़ी थीं। लेकिन, कांग्रेस के कमलेश शाह से हार का सामना करना पड़ा था। लोकसभा चुनाव से पहले कमलेश शाह ने भाजपा जॉइन कर ली, इसीलिए अमरवाड़ा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है। नतीजा 13 जुलाई को आएगा।
कैंसर पीडि़त के इलाज कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री यादव सोमवार को अमरवाड़ा में दौरे पर थे। इस दौरान एक पीडि़त महिला ने मुख्यमंत्री का काफिला रुकवाया। सीएम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए वाहन से उतरकर पीडि़त महिला की समस्या सुनी। ग्राम सुरवारी गोटेगांव निवासी आरती बाई के पति दशरथ सिंह सुरवारी को जीभ का कैंसर है। महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो पिछले 6 माह से पति का इलाज करवा रही है। अब उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है, घर में खाने को नहीं बचा है। पति का इलाज कराना संभव नहीं हो पा रहा है। पीडि़त महिला की समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महिला को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही पीडि़त महिला के पति का इलाज कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।