मध्य प्रदेश के पांढुर्णा, खंडवा, शाजापुर साथ ही 18 जिलों में तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दक्षिणी मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर चलता रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी, राजस्थान के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाके में चक्रवात बन रहा है। एक ट्रफ लाइन मंडला और रायसेन होते हुए गुजर रही है। इन सबके कारण पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश में कई मौसमी सिस्टम एक साथ एक्टिव हैं। इसका सीधा असर प्रदेश के तापमान पर पड़ रहा है। हालांकि, कई जगह उमस से भी लोग परेशान है।
मौसम विभाग के अनुसार, अनूपपुर, श्योपुर, बालाघाट, शिवपुरी, मंडला, अशोकनगर, सिवनी, गुना, पांढुर्णा, राजगढ़, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सागर, खरगोन, टीकमगढ़, खंडवा, निवाड़ी और बुरहानपुर में तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने कहा कि इन जिलों में मानसूनी सिस्टम एक्टिव है। यहां गरज-चमक के साथ आंधी भी चल सकती है। दूसरी तरफ, 9 जुलाई को भोपाल में 8 मिमी, सतना में 44 मिमी, उज्जैन में 13 मिमी, खजुराहो में 40.6 मिमी, मंडला में 22, मिमी, नर्मदापुरम में 25.7 मिमी, बैतूल में 42, गुना में 21.8 मिमी, उमरिया में 19.2 मिमी, ,ग्वालियर में 20.8 मिमी, सिवनी में 61.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों में गिरा पारा, आकाशीय बिजली से मजदूर की मौत
नरसिंहपुर और पचमढ़ी में तापमान 21.4 डिग्री, धार में 23.1 डिग्री, मंडला में 23.2 डिग्री, छिंदवाड़ा में 23.4 डिग्री पहुंच गया है। उज्जैन में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस बीच इंदौर रोड पर नीमच से आए मजदूर अथर्व कॉलोनी की छत पर नहा रहे थे। उस समय अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर जोहेद की मृत्यु हो गई। लोग उसे अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।