निगम कर्मचारियों के साथ रिमूवल कार्यवाही के दौरान मारपीट करने पर थाना रावजी बाजार में एफआईआर दर्ज, चेतावनी के बाद भी सड़क किनारे से नहीं हटाए ठेले

इंदौर: उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा शहर के यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के साथी सड़क किनारे ठेले एवं गुमटी लगाकर यातायात बाधित करने वालों के विरुद्ध अनाउंसमेंट करने के साथ ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि दिए गए निर्देश के क्रम में शहर के व्यस्ततम बाजारों के साथ ही प्रमुख मार्गों पर सड़क किनारे ठेले एवं गुमटी लगाकर यातायात बाधित करने वालों के विरुद्ध लगातार मार्केट एवं रिमूवल विभाग द्वारा अनाउंसमेंट किया जा रहा है, इसी क्रम में निगम रिमूवल विभाग द्वारा मोती तबेला हरसिद्धि रोड किनारे खड़े ठेले वालों को भी विगत दिनों से सड़क से ठेले हटाने हेतु समझाइश दी रहे दी जा रही थी, किंतु आज चेतावनी के पश्चात भी ठेले नहीं हटाए गए तो निगम की रिमूवल विभाग कि कार्रवाई के दौरान ठेले हटाने के दौरान इमरान, सलमान, हसन शेख, जब्बार, राजू चाचा और सौरभ द्वारा निगम रिमूवल की टीम जिम विनीत कुमार, राजेंद्र यादव, मोहित शर्मा, मुकेश खरे, मनोज बेडवाल, योगेश नायक अश्विन उर्फ बबलू कल्याणे, शुभम गुर्दे, कमल कहार तथा सनी दिनेश पांडे के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए रोड जाम किया गया।

उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि उपरोक्त घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठों के संज्ञान में लाने पर दिए गए निर्देशानुसार हरसिद्धि रोड पर ठेला लगाकर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वालों के विरुद्ध थाना रावजी बाजार में एफआईआर दर्ज कराई गई।