मध्यप्रदेश के 16 जिलों में भाजपा बनाएगी हाईटेक ऑफिस, उत्तर प्रदेश की तरह होंगे भगवा

मप्र में बनेंगे भाजपा के हाईटेक दफ्तर। इन्हें बनने में डेढ़ से दो साल का वक़्त लगेगा। अभी मप्र में भाजपा के संगठन के हिसाब से कुल 60 जिले हैं। 44 जिलों में ऑफिस हैं। 16 जिलों में कार्यालय बनाने का काम शुरू किया गया है।

11 दफ्तरों को ग्रीन एनर्जी कॉन्सेप्ट बेस्ड बनाया जाएगा। इसके अलावा इन नए कार्यालय में एसटीपी, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर एनर्जी पैनल, एडवांस किचन माड्यूलर सिस्टम और फायर सेंसर एक्शन, बैकअप इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम होगा। दस्तावेजों के लिए केबिन में विभिन्न लॉकर भी बनाए जाएंगे। हर जिले में 250 लोगों के लिए हॉल, राउंड टेबल हाल, जिला अध्यक्षों के साथ मोर्चा अध्यक्षों के चैंबर बनाए जाएंगे। हर ऑफिस में गेस्ट रूम बनाए जाएंगे।

भाजपा मुख्यालय का काम 30% तक पूरा

भोपाल में 100 करोड़ रुपए से बन रहे मुख्यालय का काम 30% पूरा हो गया है। यहां 400 गाड़ियां 2 बेसमेंट में पार्क हो सकेंगी। जिलों में 100 गाड़ी के पार्किंग के हिसाब से जगह तलाशी गई है। भाजपा का प्लान है कि उप्र की तर्ज पर इनका एक जैसा भगवा रंग रोगन किया जाए। बिल्डिंग में भगवा रंग के साथ नीली पट्‌टी दिखाई देगी।